पटना। बिहार में बैंक लूट और पुलिस अधिकारियों की हत्या कर हथियार लूटने के दो कुख्यात अपराधियों को यूपी के वाराणसी में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। एनकाउंटर वाराणसी के भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर हुई। इस दौरान दोनों तरफ से करीब 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग की बात कही जा रही है।
वहीं दोनों का एक अन्य भाई पुलिस को चकमा देकर भाग गया है। जानकारी के अनुसार, पटना के बाढ़ कोर्ट परिसर स्थित हाजत से पिछले 7 सितंबर 22 को फरार हो गये थे। छह मार्च, 2017 को बेलछी थाना क्षेत्र के बाघाटिलहा गांव के समीप पीएनबी बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 60 लाख रुपये लूटने के मामले में तीनों भाई आरोपित थे। उस लूटकांड में बैंक के गार्ड योगेश्वर पासवान, सुरेश सिंह और चालक अजित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।