लातेहार। बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर ग्राम में रविवार की देर रात ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गई । इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतकों की पहचान कुलदीप उरांव (30)और दिलीप उरांव (29)के रूप में हुई। मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे । दोनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के रहने वाले थे ।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने एक रिश्तेदार को बालूमाथ पहुंचाने बाइक से आए थे। रिश्तेदार को बालूमाथ छोड़कर दोनों रविवार की रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया। परंतु जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों युवकों के शव को कब्जे में ले ली और सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।