जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि ट्रेन की गति काफी कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार हादसा सुबह जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास लगभग पांच बजकर पचास मिनट पर हुआ. उस समय इंदौर से जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन प्लेटफार्म के लगभग नजदीक पहुंच गयी थी और इस वजह से उसकी गति काफी कम थी. यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. रेलवे के अधिकारी और तकनीकी अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्य प्रारंभ कर दिया. इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इस ट्रेन का जबलपुर में अंतिम ठहराव था.

 

Share.
Exit mobile version