मेदिनीनगर। ज़िले के पांकी प्रखंड के गोंगो पंचायत के आजाद टोला बस्ती में सोमवार की शाम वज्रपात की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई। मृत बच्चों में प्रखंड के गोंगो के आजाद टोला के निवासी मन्तु भुइयां की पुत्री चांदनी कुमारी (10) और खरगु भुइयां के पुत्र अरविंद कुमार (12) है। घटना के बाद गांवों में माहौल गमगीन हो गया है। पांकी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल में भेज दिया।