देवघर । नगर थाना क्षेत्र स्थित हरदला कुंड तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरदला कुंड मोहल्ले के रहनेवाले बिजय डोम के पुत्र देवा डोम ( 7) और मुन्ना मल्लिक केपुत्र किशन कुमार ( 5) शनिवार की सुबह 11 बजे के करीब घर से खेलने निकले थे। लेकिन देर समय तक जब दोनों वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई तब जाकर खोजबीन करने लगे।
जब कही पता नहीं चला तो उनलोगों को आशंका हुई कि कही तालाब में तो नहीं डूब गए। तब परिजनों व पड़ोसियों ने हरदला कुंड तालाब में डूब कर खोजबीन करना शुरू किया तो दोनों बच्चों को मृत अवस्था में पाया गया। फिर पानी से निकाल कर बाहर लाया गया। सूचना पर नगर थाना के एसआई अजय यादव घटना स्थल पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गई। परिजनों के अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।