रामगढ़ः जिला में गोला थाना क्षेत्र के बारघुटू गांव में विषैले सांप के काटने से दो बच्चों की मौत हो हई. रिश्ते में दोनों सगे भाई-बहन थे. इस अनहोनी से परिजनों में चीख-पुकार मच गई, दो नन्हे-मुन्हे की असमय मौत से इलाके में मातम पसर गया. घटना बुधवार देर रात की, जब सांप काटने के बाद बच्चों को अहले सुबह इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था.
छोटे-छोटे मासूम भाई-बहन की मौत से लोगों का कलेजा पसीज गया. सर्पदंश की इस घटना से गांव में मातम है, ना सिर्फ घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है बल्कि हर किसी की आंखें नम हैं. जिला में गोला प्रखंड के बारघुटू गांव के रोहित महतो पर दुखों का पहाड़ टूटा है.रोहित का रो-रोकर बुरा हाल है, नम आंखों और भर्राए गले से घटना के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि उनकी 9 साल की बेटी शांति कुमारी और 6 साल का पुत्र मनोहर कुमार हर रोज की तरह जमीन पर ही सो रहे थे. लेकिन किसी को इस बात का जरा-सा अनुमान नहीं था कि जहरीला सांप आसपास हो सकता है. देर रात अचानक दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, दोनों को उल्टी होने लगी. आनन-फानन में परिजनों ने इलाके के स्थानीय चिकित्सक से दोनों बच्चों का इलाज कराया.
लोकल डॉक्टर के असफल होने और दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने पर परिजन भोर 4 बजे उनको लेकर गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉक्टर्स ने वहां बच्चों को देखा और उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि सांप काटने से इनकी मौत हो चुकी है.