लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सलियों के छुपाए दो केन बम को बरामद किया है. दोनों बम जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र के बिजरा जंगल से बरामद हुए हैं.
लातेहार में नक्सलियों के छुपाए दो केन बम बरामद किए गए हैं. इस मामले को लेकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि हेरहंज के बिजरा के जंगल में नक्सलियों ने केन बम छुपाकर रखे हैं. इसी सूचना पर सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया.
सर्च अभियान के दौरान जंगल में एक नाला के बीच में पुलिस ने केन बम को बरामद कर लिया. बताया गया कि बरामद दोनों केन बम सात-सात किलोग्राम के थे, जो काफी खतरनाक थे. दोनों बम को जंगल में ही पुलिस की टीम के द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. बम मिलने के बाद से सुरक्षा बल जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं.
लातेहार में उग्रवादियों के खिलाफ लगातार छापामारी
जिला एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस के द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को भी पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर नक्सलियों के छुपाए केन बम को बरामद किया है.
एसपी की रणनीति से उग्रवादियों की टूटी कमर
लातेहार एसपी अंजनी अंजन के सफल नेतृत्व में इन दिनों लातेहार में उग्रवादियों को लगातार नुकसान हो रहा है. कुछ दिन पूर्व भी एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर मनिका के जंगल से 25 बम बरामद किए थे. इसके अलावा जेजेएमपी के 12 से अधिक उग्रवादियों की गिरफ्तारी भी पिछले तीन महीने के अंदर ही हुआ है. लातेहार में बम मिलने के बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है.
रांची : झारखंड के धनबाद जिले से एक दुखद खबर है, जहां बलियापुर थाना क्षेत्र…
रांची: झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा का मंगलवार को धनबाद में…
रांची: भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज, आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने…
लातेहार: लातेहार से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक अपनी पत्नी के…
बॉलीवुड: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अभिनेता विजय वर्मा के बीच शादी की अफवाहें इन दिनों…
रांची : आईपीएल 2025 का सीजन 14 मार्च से शुरू होने वाला है और 24-25…
This website uses cookies.