देवघर: विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. इसमें मधुपुर विधानसभा से दो प्रत्याशी विनोद यादव और सुदामा तिवारी ने अपना-अपना नाम वापस ले लिया. दोनों निर्दलीय प्रत्याशी थे. बाकी दो विधानसभा देवघर और सारठ से एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होेने के बाद देवघर विधानसभा से सात, मधुपुर विधानसभा से 15 और सारठ विधानसभा से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच गए हैं. अब बैलेट पेपर की छपाई होगी और सबसे पहले पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान होगा. वैसे बुजुर्ग, असहाय और आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारी-कर्मी पोस्टल बैलेट के जरिए अपना मतदान कर सकेंगे. साथ ही 20 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक तीनों विधानसभा क्षेत्र के 1245 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के दिन निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल होगा, जिसमें पोलिंग एजेंट का रहना अनिवार्य है. इसके बाद सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.
देवघर कॉलेज में तीनों विधानसभा के मतों की होगी गिनती
डीसी ने बताया कि देवघर कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां तीनों विधानसभा के इवीएम जमा होंगे. साथ ही 23 नवंबर को देवघर, सारठ और मधुपुर विधानसभा के मतों की गिनती भी देवघर कॉलेज में होगी. वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.