Ranchi : हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले के सिस्सू में रविवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें रांची के दो युवक चंद्रा नदी में बह गए. यह युवक मनाली घूमने के बाद सिस्सू पहुंचे थे. मृतक की शिनाख्त संजय साहू का बेटा अमर कुमार और लापता युवक का नाम सामर्थ के रूप में किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अमर और सामर्थ चंद्रा नदी के किनारे स्थित एक पुरानी लोहे की पुलिया पर चढ़े थे. यह पुलिया काफी पुरानी और क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसे अब आवागमन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता. अचानक अमर का पांव फिसलने से वह नदी में गिर पड़ा. उसे बचाने के प्रयास में सामर्थ भी नदी में समा गया.
घटना का प्रत्यक्षदर्शी कानपुर के मोहम्मद ओबीस ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक हेलीपैड के पास नदी के किनारे स्थित इस पुरानी पुलिया पर चढ़े थे, जहां पानी का बहाव तेज था. जब अमर गिरा, तो सामर्थ ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी नदी में बह गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम ने स्पॉट पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अमर की बॉडी लगभग 100 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया. लाहुल स्पीति के SP इल्मा अफरोज ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और स्वजन को सूचना दे दी गई है. वहीं, लापता युवक सामर्थ की तलाश जारी है.
Also Read : ‘स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य’ थीम पर मनाया जायेगा विश्व स्वास्थ्य दिवस
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 07 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : रामनवमी में रांची DC और SSP ने खुद की पूरे शोभायात्रा की मॉनिटरिंग