चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो अलग-अलग स्थानों पर बम धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 3:15 से 3:30 बजे के बीच चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में यह धमाके हुए. इनमें से एक विस्फोट बादशाह के क्लब ‘सेविले’ के बाहर हुआ. धमाकों के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. दोनों धमाकों में कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए, जिससे एक रेस्टोरेंट का शीशा टूट गया, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. दोनों क्लबों के बीच की दूरी महज 30 मीटर है, और विस्फोट के समय क्लब बंद थे, इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई.
घटना के बाद अब CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो नकाबपोश बाइक सवारों को देखा जा सकता है, जिन्होंने पहले ‘सेविले’ क्लब के बाहर बम फेंका और फिर ‘डिओरा क्लब’ के बाहर भी विस्फोट किया. दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी DSP दिलबाग सिंह के मुताबिक, कंट्रोल रूम को धमाकों की सूचना सुबह करीब 3:25 बजे मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पाया कि क्लबों के शीशे टूटे हुए थे. पुलिस ने घटनास्थल पर लोगों के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज किया. DSP ने बताया कि आरोपी सेक्टर-26 थाना के पास से बाइक पर आए थे और स्लिप रोड पर अपनी बाइक खड़ी की. फिर उन्होंने ‘सेविले’ क्लब के बाहर बम फेंका और ‘डिओरा’ क्लब के बाहर भी विस्फोट किया.
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.