धनबादः जिला में झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला गौशाला मुक्तिधाम घाट में एक कार डूबा हुआ मिला. कार में दो शव भी मिले, लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया.
पुलिस ने तालाब से कार को क्रेन के जरिए बाहर निकलवाया. दोनों शवों की पहचान गांधी नगर स्थित हरीश अपार्टमेंट के रहनेवाले विशेश्वर दास (50 वर्ष) और सिद्धार्थ सान्याल (45 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों कार से मुक्ति धाम में गुरुवार की रात एक अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. बारिश अधिक होने की वजह से सड़क पर पानी भर जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर सीधे तालाब में जा घुसी, जिस कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
दरअसल गांधी नगर के रहने वाले बबन दीवान की मौत गुरुवार को हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोग उसका अंतिम संस्कार करने बस्ताकोला गौशाला पहुंचे थे. विशेश्वर दास और सिद्धार्थ सान्याल भी कार से अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे. जानकारों की मानें तो तालाब के पास सड़क पर पानी भर जाने से रास्ता दिखाई नहीं दिया और कार सहित सीधे तालाब में डूब गए.
सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. सूचना पाकर झरिया थानेदार पंकज कुमार झा दलबल के साथ पहुंचे, पुलिस शव को कब्जा में ले लिया. घटनास्थल से स्कूटी संख्या जेएच 10 सी एफ-8716 बरामद हुई है. क्रेन के जरिये कार को तालाब से बाहर निकाला गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.