रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा नईसराय रोड में अरगडा चेक पोस्ट के पास रविवार 23 जून को दो बाइक में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें मोटरसाइकिल सवार हेसला निवासी अर्जून मुंडा की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि उसके साथ बैठे दो युवक एवं दूसरे बाइक चालक उमा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
वहीं रामगढ़ थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद रामगढ़ थाना प्रभारी ने सीओ से बात की. जिस पर सीओ ने नियम के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया. जानकारी के अनुसार अर्जून मुंडा अपने दो साथियों के साथ अरगडा की ओर आ रहा था.
इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही बाइस के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें घटनास्थल पर ही अर्जून की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. जिनका इलाज में चल रहा है.