धनबाद : धनबाद पुलिस एक्शन मोड में है और अपराध की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. शनिवार को जांच के दौरान आर्म्स के साथ घटना को अंजाम देने जा रहे अनुज शर्मा समेत दो क्रिमिनल को आर्म्स और कारतूस के साथ धनबाद पुलिस ने भूली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में पता चला कि सरायढेला के आदित्य ने उसे आर्म्स दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आदित्य को भी गिरफ्तार किया. पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जांच के दौरान बुलेट से हथियार के साथ अनुज शर्मा को पकड़ा गया. पूछताछ से क्रम में उसने बताया कि किसी आदित्य के द्वारा उसे हथियार मुहैया कराया गया था. ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इनके पास से एक देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया है. इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. एसएसपी ने युवाओं से एक बार फिर अपील की है कि अपराध से दूर रहे, चूंकि इसका अंजाम बुरा होता है. प्रेस वार्ता में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी मौजूद थे.