joharlive Team

बरवाडीह/लातेहार:-पलामू टाइगर रिज़र्व (पीटीआर)अंतर्गत बरवाडीह प्रखण्ड के छिपादोहर पूर्वी प्रक्षेत्र मे हिरण के मांस और दो भरठुआ बंदूक के साथ दो ग्रामीण को वन विभाग ने गिरफ्तार किया। विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस संबंध में वनपाल नन्द कुमार मेहता ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जुरूहार मे बुधराम उराँव और कर्मदेव उराँव हिरण का मांस पका रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बेतला नेशनल पार्क और आसपास के जंगलों में इन दिनों वन विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। ऐसे ही एक अभियान के तहत बीती रात छिपादोहर पूर्वी प्रक्षेत्र मे विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पहले उनलोगों के द्वारा जंगलों में आग लगाई जाती है। आग लगने के बाद जंगली जानवर इधर से उधर भटकने लगते हैं। फिर जाल लगाकर जंगली जानवरों को फंसाने का उपाय किया जाता है और अगर जानवर फंस नही पाता है तो हथियार के सहारे उसे मार गिराया जाता है।

Share.
Exit mobile version