गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के मंसाडीह पंचायत के उजवे गांव में एक आदिवासी महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने और छेड़छाड़ के आरोप में मंसाडीह ओपी प्रभारी बिपीन कुमार ने दोनों आरोपित अजय साव और कामदेव साव को गिरफ्तार किया है। दोनों को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया गया कि उजवे गांव के अनिता हेम्ब्रोम ने मंसाडीह ओपी थाना में मंगलवार को आवेदन देकर उक्त दोनों आरोपितों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
बताया जाता है कि सोमवार देर रात को अजय साव व कामदेव साव जबरन घर मे घुस गया। इससे अनिता हेम्ब्रोम और उनकी बेटियां चिल्लाने लगी। आस-पास के लोग चिल्लाने की आवाज़ सुनकर अनिता हेम्ब्रोम के घर जाकर दोनों को पकड़ कर मंसाडीह पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में मंसाडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। दोनो आरोपित तिसरी के रहने वाले हैं।