Joharlive Team
रांची/जमशेदपुर। नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। जुगसलाई पुलिस ने करीब 30 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा। दोनों के पास से पुलिस ने 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 25 से 30 लाख रुपये बतायी जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपियों में आदित्यपुर निवासी सादिक अंसारी और मुर्शिदाबाद निवासी हसिउर रहमान उर्फ आलम शामिल है। एसएसपी एम तमिल वाणन को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने के लिए तस्कर आया हुआ है। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी खरकाई रेलवे ब्रिज के पास पुलिस ने दोनों को ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 200-200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।
दो दिन पूर्व ही 290 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन महिलाएं हुई थी गिरफ्तार
यहां याद दिला दें कि दो दिन पूर्व पुलिस ने 290 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार महिलाओं से पुलिस ने जब पूछताछ की तो राशिदा खातून ने बताया था कि दूसरे राज्य से शहर में ब्राउन शुगर की सप्लाई की जाती है। जिसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था।