सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महुअरिया मोहल्ले में ईसाई धर्म में शामिल करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महुअरिया मोहल्ले में कुछ लोग धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे हैं. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो आरोप सही पाए गए. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों, साल्विन और सैनी, पर आरोप है कि वे ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे और लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे. पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3, 5, और 1 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने इस घटना का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने मौके पर देखा कि लोग बाइबिल पढ़ रहे थे और प्रार्थना कर रहे थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वहां कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि ये दोनों आरोपी केरल के रहने वाले हैं और उनके धर्म परिवर्तन के प्रयास पूरे जिले में फैले हुए हैं. पुलिस प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन की गतिविधियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं.

Share.
Exit mobile version