Joharlive Team
रामगढ़: झारखंड में रामगढ़ जिला अदालत के एक अधिवक्ता की हत्या के मामले में पत्नी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन ,में बताया कि अधिवक्ता अजय महतो की हत्या उसकी पत्नी विराजो कुमारी उर्फ सुमन और मौसेरे भाई हेमंत कुमार उर्फ टिंकू ने मिलकर की है। मामले में आरोपित सुमन और हेमंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त में लाए गए चाकू को भी पुलिस ने बरामद किया है।
श्री कुमार ने बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के उरबा गांव निवासी हेमंत कुमार उर्फ टिंकू सेवराडीह, बोरोबिंग अपने मौसेरे भाई के घर अक्सर आता जाता रहता था। एक अप्रैल को भी वह अपनी बाइक से सेवराडीह पहुंचा और अजय महतो को घूमने के लिए अपने साथ ले गया। दोपहर करीब दो बजे जब वह घर से निकला तो रामगढ़, पतरातु रिसोर्ट, पिठौरिया घाटी के साथ-साथ कई स्थानों पर उसे ले गया। हर जगह होटल में खाना-पीना खिलाया। दो अप्रैल की रात वह रामगढ़ अदालत के पास बंद पड़े होटल कृष्णा पैलेस में सो गया। सुबह लगभग तीन बजे हेमंत उठा और उसने गला दबाकर अजय की हत्या कर दी। उसने इस मौत को और पुख्ता करने के लिए चाकू से उसका गला रेत दिया।
बताया जाता है कि विराजो कुमारी उर्फ सुमन और अजय महतो की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच वैवाहिक संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे।