Joharlive Team
डालटनगंज। जिले के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर फर्जी पहचान पत्र (आईडी) बनाकर मनमाने दामों पर रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाना प्रभारी रौशन कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि गढ़वा रोड़ आरपीएफ के जवानों ने सूचना के आधार पर फर्जी आईडी बनाकर मनमाने दामों पर रेल टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को रेहला से गिरफ्तार किया है।
श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इनके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।