जामताड़ा: जामताड़ा जिले में साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने बिजली विभाग के अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम किया था. साइबर अपराधियों के इस नेटवर्क का पर्दाफाश शुक्रवार को जामताड़ा थाना साइबर पुलिस द्वारा किया गया. पुलिस ने आरोपियों को नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत केन्दुआटांड़ और बोका पहाड़ी के झाड़ियों से गिरफ्तार किया. साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को इन अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. उनके आदेश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झिलुआ गांव के भीम मंडल और सियाटांड़ गांव के पप्पू मंडल के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 11 फर्जी सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, दो पासबुक, और एक चेक बुक बरामद की है.
लोगों को देते थे धमकी
साइबर डीएसपी ने बताया कि ये आरोपी खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को धमकी देते थे कि अगर वे अपना बिजली बिल समय पर जमा नहीं करेंगे तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे. इस धमकी के जरिए वे लोगों को झांसे में लेकर उनके गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. मुख्य आरोपी भीम मंडल के खिलाफ पहले से ही नारायणपुर थाना में 2015 में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. साइबर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार राम ने कहा कि हमारा अभियान साइबर अपराध के खिलाफ निरंतर चल रहा है और हम इस तरह के अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.