नवादा: जिले के खलसा ढिवरी गांव में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद पुलिस ने छापेमारी की, जहां उन्हें घर के अंदर से लगातार खटखटाने की आवाजें सुनाई दीं. पुलिस ने जब घर में प्रवेश किया, तो वहां कारू मिस्त्री और उसके साथी गोरू मियां हथियार बनाने में लगे हुए थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन देशी थरनट, तीन देशी पिस्तौल और कई अधबने पिस्टल के पुर्जे बरामद किए. एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि कारू मिस्त्री पर पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग किसके लिए हथियार बना रहे थे और अब तक कितने हथियार बेचे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये लोग किसके लिए हथियार बनाते थे. इन्होंने अब तक कितने हथियार बनाकर बेचे हैं. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी भी थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Share.
Exit mobile version