गिरिडीह : गिरिडीह में पुलिस ने सात पेटी अंग्रेजी शराब व बियर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, 25 अप्रैल दिन गुरुवार को अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट सरौन मोड़ देवरी थाना, गिरिडीह के पास वाहन जाँच के क्रम में एफएसटी टीम के द्वारा एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (JH-11K-0285) पर अवैध रूप से लदे सात पेटी अंग्रेजी शराब एवं बियर की बोतलों को बरामद कर जब्त किया गया. कुल 144 शराब की बोतल जब्त किया गया है. शराब की अवैध रूप से तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को रंगे हाथ पकड़ा गया.

बरामद किये गये शराब में किंग फिशर कम्पनी का 650 ml का कुल 24 बोतल बियर, रॉयल चैलेंज कम्पनी का 375 ml का कुल 72 बोतल, रॉयल स्टैग कम्पनी का 375 ml का कुल 24 बोतल शराब, McDowell’s कम्पनी का 375 ml का कुल 24 बोतल अंगेजी शराब, सभी मिलाकर कुल 144 बोतल शराब एवं बियर है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनिल कुमार यादव, (17 वर्ष) एवं सुमन कुमार, (14 वर्ष) में की गई है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव फेज-2 : सुबह 9 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 16.65 प्रतिशत व सबसे कम महाराष्ट्र में 7.45 प्रतिशत

Share.
Exit mobile version