जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 17 अगस्त 2024 की शाम को हुई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में आलोक कुमार शर्मा और वीर सिंह शामिल हैं. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कार शोरूम पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी. जिसके बाद 18 अगस्त को बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज किया गया. इस घटना के बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया. बंगाल और बिहार में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बिष्टुपुर में फायरिंग के लिए उपयोग किए गए हथियार और रंगदारी मांगने में उपयोग किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद किया है. पुलिस ने उनके पास से एक लोहे का देशी कट्टा, 0.315 बोर की पांच जिंदा गोलियां, एक लोहे का देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली और एक ब्लू रंग का सैमसंग एन्ड्रॉयड फोन बरामद किया है. इस मामले पुलिस जांच जारी है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने फायरिंग के साथ-साथ अन्य जगहों पर रंगदारी और फिरौती मांगने की बात स्वीकार की है.