लोहरदगा । पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मो. शमीम (40) और उसके सहयोगी नारकोपी थाना रांची के रहने वाले मो. इमरान (26) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शमीम के घर से तीन बैग में रखे हुए 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मो. शमीम के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि छापेमारी में 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट पाउडर मिला। यह मो. शमीम के घर पर 50-50 किलो का तीन पैकेट में रखा हुआ था।
पूछताछ के दौरान आरोपित मो. शमीम ने बताया उसके सहयोगी नारकोपी थाना रांची के रहने वाले मो. इमरान ने पत्थर तोड़ने के लिए उपलब्ध कराया था। लोहरदगा पुलिस ने करवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।