Joharlive Team

पाकुड़। जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में एक आदिवासी महिला के साथ आश्रय गृह के केयर टेकर की तरफ से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में शामिल दो आरोपी को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इसकी जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने पत्रकार सम्मेलन कर दी।

एसपी ने बताया कि दुष्कर्म मामले में नगर थाने की पुलिस ने आश्रय गृह के केयर टेकर संजय सिंह और पप्पू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि देर रात महिला ट्रेन से पाकुड़ आई थी और उसे गोड्डा जाना था। इसलिए वह बस स्टैंड ऑटो से पहुंची. महिला को रात में जब बस नहीं मिला तो वहां मौजूद पप्पू नाम के चालक ने महिला को आश्रय गृह में रहने की सलाह दी। जब महिला आश्रय गृह पहुंची तो वहां के केयर टेकर संजय सिंह ने कमरे को बंद कर दिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिस वक्त महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया वहां मौजूद पप्पू नाम के व्यक्ति मुख्य द्वार पर खड़ा था।

एसपी ने बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद महिला ने डायल 100 में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि प्रभारी नगर थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद की तहफ से कार्रवाई में देर करने, अपने वरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना नहीं देने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।

बीते 4 नवंबर की देर रात को गोड्डा जिले की एक आदिवासी महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में नगर थाने की पुलिस 18 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध जताया गया था। इसके तहत सैकड़ों आदिवासी छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने दुष्कर्मी सहित थानेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था।

Share.
Exit mobile version