रांची : खलारी थाना क्षेत्र के ग्राम पुरनी राय में 5 अक्टूबर 2024 को वादी शंकर महतो के घर के दरवाजे पर गोली फायर करने की घटना में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपियों में सोनालाल महतो उर्फ छन्नु यादव और दीपक कुमार उर्फ दीपु शामिल हैं.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 19 दिसंबर 2024 को छापामारी करते हुए इन दोनों को बुढमू और बमने से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि वे अन्य दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने के लिए पहले इलाके की रैंकी करने गए थे. जब वादी और अन्य लोग पूजा कार्यक्रम में मंदिर गए थे, तब चार अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर वादी के घर पहुंचे और दरवाजे पर गोली फायर कर धमकी देकर फरार हो गए.
गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक यामाहा MT15 मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और घटना के बाद वादी को धमकी देने के लिए उपयोग किया गया एयरटेल का सीम कार्ड बरामद किया गया हैं. पुलिस ने अन्य दो आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही हैं.
इस घटना में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी हैं. सोनालाल महतो उर्फ छन्नु यादव के खिलाफ बुढमू थाना में पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट शामिल हैं.
पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. छापामारी दल में थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पु०अ०नि० कपिलदेव यादव, पु०अ०नि० मुकेश कुमार और आरक्षी कलेंद्र कु० साह शामिल थे, जिन्होंने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई.
Also Read : JSSC CGL परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन में देवेंद्रनाथ महतो समेत 100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज