पश्चिमी सिंहभूम : चक्रधरपुर थाना की पुलिस ने सोनुआ बस स्टैंड हनुमान मंदिर के समीप स्थित सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन अमित कुमार सिंह के साथ मारपीट करने तथा पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. आरोपियों का नाम सूरज कुमार गुप्ता एवं विजय कुमार पासवान है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को इन्हें जेल भेज दिया. आपको बता दें कि सेल्समैन ने दो नामजद अभियुक्तों पर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया था.
थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि वार्ड नंबर आठ टोकलो रोड निवासी राधेलाल साव के पुत्र सूरज कुमार गुप्ता और वार्ड नंबर तीन हरिजनबस्ती निवासी राज प्रसाद पासवान के पुत्र विजय कुमार पासवान ने 26 अक्टूबर की रात शराब दुकान के सेल्समैन अमित कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रामधन यादव, शंकर सिंह के साथ गाली-गलौज करने के साथ थाना रोड में रोककर मारपीट की थी. अमित कुमार सिंह के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गयी थी. इन दोनों आरोपियों को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है.
शराब खरीदने के दौरान की थी गाली गलौज
सेल्समैन अमित कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे दो युवक शराब खरीदने के लिए काउंटर पर आए. शराब खरीदने के दौरान दोनों युवकों ने मेरे साथ गाली-गलौज की. आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों युवकों को भेजा. रात करीब 10:00 बजे दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान थाना रोड पुरानी बस्ती मोड़ में दोनों युवक पेट्रोल लेकर बाइक से पहुंचे और उन्हें व उनके साथियों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया था.