सिमडेगा : कोलेबिरा थाना की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि छठ पूजा को लेकर गत एक नवंबर को कोलेबिरा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम देखने दो नाबालिग आयी थी. कार्यक्रम देखकर वह अपने गांव कोलेबिरा पूजारटोली लौट रही थी. जैसे ही कोलेबिरा देवीगुड़ी चौक के समीप एक सुनसान गली में पहुंची, वैसे ही कोलेबिरा बाजार टोली निवासी राजा प्रसाद एवं कोलेबिरा धोबीटोली निवासी अमित बैठा दोनों नाबालिग को पकड़ लिया.
लेकिन, इस दौरान एक नाबालिग भागने में सफल हुई. वहीं, दूसरी नाबालिग इन दोनों के चंगुल में फंस गयी. इसके बाद दोनों युवकों ने उस नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद दोनों युवक फरार हो गया था. लेकिन, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया.