खूंटी। किसान क्रांतिकारी कमेटी के नाम पर तालाब निर्माण में लगे पोकलेन चालक से लेवी की मांग करने वाले दो आरोपियों को जरियागढ़ थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि गत तीन जून को जरियागढ़ थाना कें उड़िकेल गांव के पास तालाब निर्माण में लगे पोकलेन के चालक को तीन अपराधियों ने किसान क्रांतिकारी कमेटी के नाम पर पर्चा देकर लेवी की मांग की गई थी।
इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। टीम ने सिमटिमड़ा गांव में छापामारी कर विनय आईंद(35 ) और सुनील आईंद उर्फ रखताल(33 ) को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये दोनों आरोपितों ने पुलिस के समक्ष रंगदारी मांगने की बात स्वीकारते हुए बताया कि उनके साथ एक और व्यक्ति था। फिलहाल वह फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।