गोड्डा: बुधवार को गोड्डा जिले में पुलिस जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। यह शराब कार में रखकर गोड्डा के रास्ते बिहार सप्लाई की जा रही थी। इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है वहीं दूसरी तरफ पलामू जिले के छत्तरपुर इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने गांजा बेचने के कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। झारखंड-बिहार सीमा पर बुधवार की सुबह बड़े पैमाने पर विदेशी शराब बरामद की गई।
संतराय थाना क्षेत्र के कोरियाना चेक नाका पर पुलिस की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के जवानों ने एक कार को रोककर तलाशी ली। जांच में कार के अंदर अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखी गई कुल 230 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बरामद नशे के सामान को उत्पाद विभाग को सौंप दिया है। इस मामले में कार के चालक और एक दूसरे व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि नशे का यह सामान बिहार भेजा जा रहा था। बिहार की सीमा से सटे होने के कारण गोड्डा के रास्ते अक्सर शराब की तस्करी होती रही है।