बोकारो: बेरमो में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक चलने वाला टुसू पर्व का शुभारंभ हुआ. झारखंड के प्रसिद्ध पर्व में एक टुसू परब का आयोजन विनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में किया गया है. जिसकी तैयारी टुसू आयोजन समिति बेरमो के द्वारा जोर-शोर से चल रही है. समिति के लोगों ने कहा कि बेरमो में व्यापक रूप से टुसू पर्व का आयोजन किया गया है. 12 जनवरी को टुसू प्रदर्शनी एवं वहीं 14 जनवरी को टुसू विसर्जन किया जाएगा. जिसमे विनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली से हथिया पत्थर दामोदर नदी तक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी.
वहीं टुसू पर्व समिति के सदस्य संतोष महतो ने कहा कि टुसू पर्व को झारखंड में पारम्परिक ढंग से मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को टुसू पर्व के अवसर पर कई तरह की प्रतियोगिता भी कराया जाता है. 14 जनवरी को विसर्जन करगली ग्राउंड से लेकर फुसरो के हिंदुस्तान पुल स्थित दामोदर नदी में किया जाता है. पूरे झारखंड में हर ऐसे नदी में लोग नहाने के लिए जाते हैं. उस दिन लोग नए अनाज को गंगा मां को चढ़ाते हैं और उस दिन दही चूड़ा ग्रहण करते हैं.