पलामू। पुलिस ने 2008 से फरार टीएसपीसी के नक्सली एनायतुल्लाह मियां उर्फ गौरा मियां को गिरफ्तार किया है। गौरा मियां पर कई गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरा मियां तरहसी थाना क्षेत्र के पाठक पगार स्थित अपने घर आया हुआ है। इसी सूचना के आलोक में थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान गौरा मियां को गिरफ्तार किया गया।
मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि नक्सली गौरा मियां का संबंध टीएसपीसी से रहा है. वह हत्या समेत कई गंभीर अपराध के मामलों का आरोपी रहा है। पलामू कोर्ट द्वारा उसके द्वारा लाल वारंट भी जारी किया गया था। गौरा मियां पलामू चतरा सीमा पर टीएसपीसी के लिए सक्रिय रहा, पुलिस इसे 14 वर्षों से तलाश कर रही थी। दो दिनों पहले पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र से भी टीएसपीसी के नक्सली गौतम यादव को गिरफ्तार किया गया था।
गौतम यादव छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया का रहने वाला था और टीएसपीसी को मजबूत करने में लगा हुआ था। गौतम यादव का भाई हाल में है जेल से बाहर निकला है। पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है। कई बड़े नक्सली पुलिस के शिकंजे में आ रहे हैं। पुलिस के अभियान से नक्सलियों की कमर टूट गई है।