रांची: टीएसपीसी के उग्रवादी मुनेश्वर गंझू ने सोमवार को रांची पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. मुनेश्वर गंझू पर विभिन्न थानों में कुल 26 मामले दर्ज है. उसने संगठन के अंदर की आपसी कलह और पैसों की कमी के कारण टीएसपीसी छोड़ने का निर्णय लिया. 2019 से टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य रहा मुनेश्वर गंझू अपने स्कूल के दिनों में ही संगठन के संपर्क में आ गया था. हाल ही में टीएसपीसी के एक और सदस्य राहुल गंझू ने भी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. मुनेश्वर के आत्मसमर्पण से पहले संगठन के भीतर की असंतोष और आपसी संघर्ष ने उसे इस निर्णय की ओर प्रेरित किया.
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुनेश्वर गंझू की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में दो लाख रुपए का इनाम रखा गया था. पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान,पुलिस की बढ़ती दबिश एवं संगठन के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध था. झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुनेश्वर गंझू ने सरेंडर किया है.