Joharlive Desk
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नक्शा पास कराने के लिये अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला एवं सचिव आर.पी. सिंह को कागजात सौंप दिए है।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के हस्ताक्षर से मंदिर निर्माण के लिये अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला एवं सचिव आर.पी. सिंह को मंदिर का मानचित्र सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण से मंजूर हो जाने के बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जायेगा।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव/वित्त लेखाधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये चार सेट में सत्तर एकड़ भूमि पर बनने वाले भव्य राम मंदिर का नक्शा सौंपा है। उन्होंने बताया कि इसका शुल्क भी पैंसठ हजार रुपया ट्रस्ट ने ऑनलाइन बैंक में जमा किया गया है। उन्होंने बताया कि पांच रुपया प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने के लिये शुल्क जमा करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि नक्शे का परीक्षण करने के बाद ही इस पर कोई कार्यवाही की जायेगी।