Donald Trump Oath Ceremony : अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. 20 जनवरी को ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद की शपथ लेंगे. इस बार शपथ ग्रहण समारोह में कुछ खास बातें देखने को मिलेंगी. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
ऐसा पहली बार होगा
ट्रंप शपथ के दौरान दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे, एक जो उनकी मां ने उन्हें दी थी और दूसरी लिंकन बाइबिल होगी. इसके अलावा, इस बार शपथ समारोह खुले में नहीं, बल्कि इनडोर होगा, जो कि अमेरिका में कड़ाके की ठंड के कारण किया गया है. इससे पहले, रोनाल्ड रीगन ने 1985 में इनडोर शपथ ली थी, यानी 40 साल बाद ऐसा दोबारा होगा.
कितने बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 8:30 बजे होगी. जबकि ट्रंप दोपहर 12 बजे (अमेरिकी समय) में शपथ लेंगे, जो भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे होगा. इस अवसर पर अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. शपथ केवल 35 शब्दों में ली जाती है, जो अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद 2 के तहत होती है.
शपथ ग्रहण समारोह में ये होंगे मेहमान
शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के नेता भी शामिल होंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई अन्य प्रमुख नेता इस आयोजन में शरीक होंगे. भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के लिए वॉशिंगटन में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, और करीब 25,000 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं.
Also Read: भारत बना खो-खो वर्ल्ड चैंपियन, गर्ल्स और ब्वॉयज दोनों टीमों ने रचा इतिहास
Also Read: PNB में चोरों ने की सेंधमारी की कोशिश, जानें फिर क्या हुआ
Also Read: RU में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बहाली, पांच विषयों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज
Also Read: ‘मंईयां’ के खाते में फिर जल्द आएंगे 2500 रुपए, जानें कब
Also Read: Bigg Boss 18 Grand Finale : करणवीर बने विनर, बिग बॉस के लाडले को दी मात, मिला ईनाम