Joharlive Desk

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग पर चर्चा की है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीरे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा, “ राष्ट्रपति ट्रम्प और महारानी एलिजाबेथ ने फोन पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आपसी सहयोग और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को बहाल करने के उपायों पर चर्चा की। राष्ट्रपति और महारानी ने इस बात को दोहराया कि अमेरिका और ब्रिटेन इस चुनौतीपूर्ण समय का सामना करने के बाद और अधिक मजबूत होकर उभरेंगे।”

श्री ट्रम्प ने ब्रिटेन में कोविड-19 के कारण मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना भी प्रकट की।

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 1.27 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 26 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर 1,27,286 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 26 लाख का आंकड़ा पार कर 26,28,091 हो गयी है। सीएसएसई के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के अब तक 314,159 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी के कारण 43,815 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share.
Exit mobile version