गुमला। घाघरा थाना क्षेत्र के गुमला पथ पर टोटाम्बी केनटोली के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घाघरा के चढेया निवासी रमेश उरांव गुमला की ओर से अकेले बाइक पर सवार हो अपना घर चढेया जा रहा था और गादीया उरांव, कुंवर उरांव एवं मनोज उरांव तीनो एक बाइक पर सवार हो अपने घर खरका जा रहे थे।
इसी क्रम में टोटाम्बी केनटोली के समीप दोनो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी और चढेया निवासी रमेश सड़क से किनारे जा गिरा तथा खरका के तीनों युवक सड़क पर गिर घायल हो गये। इसी बीच घाघरा से गुमला की ओर जा रहे एक लाईन ट्रक ने घायलों को रौंदते हुवे निकल गयी। जिसमे गादीया उरांव कुंवर उरांव एवं रमेश उरांव की मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल मनोज को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।