डेहरी: नगर थाना क्षेत्र के पाली पुल के समीप शनिवार की सुबह एक खड़े बस में कोयला लदे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. ट्रक चालक समेत तीन की हालत गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची से तीर्थ यात्रियों की दो बस अयोध्या जा रही थी. एक बस 70 सीट वाली थी, दूसरी 35 सीट वाली थी. सुबह डेहरी पहुंचने पर बड़ी बस खराब हो गई, जिसके कारण दोनों बसों को सड़क किनारे खडी कर खराब बस को ठीक किया जा रहा था.

रांची के रहने वाले हैं सभी घायल 

बताया गया कि बस बन गई, तो सभी यात्री बारी-बारी से बैठ रहे थे. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार से डेहरी की तरफ आ रहे कोयला लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस में सवार लोग घायल हो गए. अन्य यात्री घायलों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि आधा दर्जन से अधिक का इलाज चल रहा है. मुतक की पहचान बलेश्वर साहू (62 वर्ष) के रूप में की गई है, जो रांची के गिंजो ठाकुरगांव का बताया जाता है. जबकि घायलों में कुंती देवी 45 साल, अनिता देवी 46, गजेश साहू 50, सरिता देवी 55, तारकेश्वर साव 70, मालती देवी 60, लत्मण उरांव 30 शामिल हैं. सभी झारखण्ड के रांची जिले के रहने वाले हैं.

ट्रक चालक की भी हालत गंभीर 

वहीं ट्रक चालक समेत तीन की हालत गंभीर है. ट्रक चालक अलख निरंतज (28 साल) शेखपुरा जिले के शेखपुरा सराय का रहने वाला है. बताते हैं  कि ट्रक में वह अकेले था, उसको झपकी आ जाने के कारण ही यह दुर्घटना घटी है. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ विष्णुकांत ने बताया कि ट्रक चालक समेत तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है.

Share.
Exit mobile version