पटना: वैशाली जिले के हाजीपुर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग घायल हुए है. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. बता दें कि जिले के हरौली से मुजफ्फरपुर के मोतीपुर जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को वैशाली थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोर के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. सोमवार को सभी महिलाएं मुजफ्फरपुर के मोतीपुर से वैशाली जिले के हरौली स्थित बूढ़ी माई मंदिर में पूजा करने आई थीं. पूजा करने के बाद सभी महिलाएं ऑटो से वापस अपने घर लौट रही थीं. इसी दौरान वैशाली थाना अंतर्गत कोल्ड स्टोर के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के वक्त ऑटो में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे.