बोकारो : चास अनुमंडल आईटीआई मोड़ के समीप ट्रेडिशनल कमिश्ननर के दिशा निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच क्रम में लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त किया गया. राज्यकर सहायक आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि मोबाइल चेकिंग अभियान अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक संख्या JH02AB7915 को भी देखा गया, जिसमें लकड़ी लदा हुआ था. जांच की गई तो पता चला कि बेस्ट बंगाल से बिहार ले जाया जा रहा है. कागजात की मांग की गई तो संतोषजनक पेपर नहीं दिखाया गया. बिल की वैल्यू बहुत कम दिखाई गई है. लगभग 36 हजार का बिल है, लेकिन ट्रक से भरे लकड़ी का वैल्यू अधिक है, जिसमें जीएसटी चार्ज नहीं किया गया है, चालक से स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: कॉल सेंटर खोलकर साइबर क्राइम को देते थे अंजाम, तीन गिरफ्तार…सुनें क्या कहते हैं एसपी