रांची। तुपुदाना थाना क्षेत्र के रिंगरोड में अज्ञात अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी है। इस घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना अहले सुबह करीब 4 बजे की बतायी जाती है। घायल ड्राइवर का नाम राजू सिंह हैं, जो राजस्थान का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार आउटर रिंग रोड में राजस्थान के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल किया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।