बक्सर: बिहार में बक्सर जिले के नया भोजपुर पलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में गुरूवार तड़के काव नदी पुल के समीप एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव निवासी गणेश यादव (48) अहले सुबह तकरीबन तीन बजे ट्रक लेकर पटना से बक्सर की तरफ जा रहा था. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर काव नदी पर बने पुल से नीचे गिर गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बक्सर में अहले सुबह काव नदी पर बने पुल से एक तेज रफ्तार से जा रही ट्रक के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक पुल के नीचे जा गिरा. इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. लोगों ने ट्रक को पुल के नीचे गिरा देखा तो दंग रह गए. लोग बताते हैं कि ट्रक ब्रह्मपुर से डुमरांव की ओर आ रहा था. लोग आशंका जता रहे हैं कि चालक को झपकी आयी होगी और ये हादसा हो गया. वहीं हादसे की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो सभी घटनास्थल पर जुटे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के अंदर फंसे चालक और खलासी को बाहर निकालने का प्रयास शुरू करवाया. जेसीबी की मदद से ट्रक के अंदर फंसे चालक के शव को निकाला गया. वहीं खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.