लातेहार : जिले के झरिया पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार शिक्षक संजय सिंह की मौत हो गई. संजय सिंह लातेहार के कुंदरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे. वह अपने घर से स्कूल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए गुजर गया. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
शिक्षकों में बायोमीट्रिक सिस्टम के खिलाफ आक्रोश
घटना के बाद शिक्षक समुदाय में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. शिक्षक संघ के नेताओं हीरा यादव और अजय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा लागू किए गए बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में केवल शिक्षकों के लिए सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने का नियम बनाया गया है, जबकि दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में स्थित स्कूलों तक पहुंचने के लिए शिक्षकों को जल्दबाजी करनी पड़ती है, जिससे हादसे हो रहे हैं.
मुआवजे में देरी हुई तो आंदोलन की चेतावनी
शिक्षकों ने सरकार से मृतक शिक्षक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मुआवजा में देरी हुई तो वे आंदोलन करेंगे.
Also Read: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर शिक्षक से ठगी की कोशिश, लाखों रुपए की मांग