रांची : अनगड़ा थाना क्षेत्र में रांची-मुरी मार्ग पर बुधवार की सुबह एक ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। इसमें 27 वर्षीय धर्मा मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मुसंगु का रहने वाला था।
वह अपने साइकिल से स्कूल मोड़ जोन्हा से घर जोन्हा चट्टी की ओर जा रहा था। इसी बीच अनगड़ा से सिल्ली की ओर जा रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर भागने लगा। अनगड़ा थाना की पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।
शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेजा गया
हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक को लगभग 1 किलोमीटर दूर जोन्हा बाजार टांड के समीप जब्त कर लिया गया। इस ट्रक से स्टेप टू होम डिलीवरी का खाद्यान ढोया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया है।