बगोदर (गिरिडीह) : जिले में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में कावांरियों से भरी कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो कावांरिया की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। यह घटना गुरुवार की सुबह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित झरी पुल के पास हुई है।
बताया जाता है कि जिन दो कावड़ियों की मौत हुई है वे हजारीबाग के इमली कोठी के रहने वाले है। दोनों मृतक सगे भाई हैं। दोनों का नाम संतोष केसरी और दीपक केसरी बताया जा रहा है। जबकि घायलों में रिशू केसरी और सूरज केसरी शामिल हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार सुबह करीब तीन बजे कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांवरियों की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। घटना की सूचना के बाद पाकर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां चिकित्सकों ने दोनों कावड़ियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए राँची रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि ये सभी लोग बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर बाबा धाम पहुंचे थे। यहां भगवान भोले पर जल चढ़ा कर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान यह घटना हुई। इधर टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
This website uses cookies.