तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी थाना क्षेत्र के थम्भाचक में आज इण्डेन गैस सिलेंडर लदा एक ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गया। इससे ट्रक में लदे गैस सिलेंडर सड़क पर बिखर गया। घटना की वजह वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। वहीं इस दुर्घटना में वाहन चालक कैलाश गंझु घायल हो गया है, उसके हाथ की नस कट गई है। चालक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
इधर, घटना की सूचना पर तिसरी मुखिया किशोरी साव व तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एसआई अभिमन्यु परिहारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने लीक कर रहे गैस सिलेंडर को मौके से तुरंत हटाया। इसके बाद घायल वाहन चालक को ऑटो से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी भेजा गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंडेन गैस लदा मालवाहक ट्रक बोकारो से तिसरी के गड़कुरा स्थित पुष्पा गैस एजेंसी जा रहा था, तभी थम्भाचक में सड़क किनारे स्थित महुआ के पेड़ से उक्त वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर से असंतुलित होकर मालवाहक बीच सड़क पर ही पलट गया। वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों सहित सड़क से गुजरने वाले लोगों की भारी भीड़ जुट गई।