गढ़वा। मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव में एनएच 75 पर गुरुवार की सुबह ट्रक तथा टेंपू की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मेराल थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद तथा एस आई संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा ऑटो सवार सभी घायलों को मेराल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान रमना थाना क्षेत्र के रोहिल्ला गांव निवासी हलकन पासवान के रुप मे की गई है। उक्त घटना में आटो अर्जुन पासवान को भी गंभीर चोट आई है।
जानकारी के अनुसार हलकन पासवान एक अन्य सहयोगी के साथ बाजार समिति गढ़वा में बकरी बेचने जा रहा था। उक्त घटना में ऑटो में सवार देव शरण पासवान बाल बाल बच गए। इस दुर्घटना में कुछ बकरियों को भी मरने की सूचना है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही नंदा पासवान, रंजीत कुमार पासवान, मनदीप पासवान, संतोष पासवान सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। मेराल पुलिस द्वारा हलकान पासवान का शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है।