गिरिडीह: जिले में ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों जमानत पर जेल से छूटने के बाद घर जा रहे थे. हादसे में मारे गए लोगों का नाम सुरेश नायक और मंगल महतो बताया जा रहा है.
मंगलवार को जेल से हुए थे रिहा
बताया जाता है कि 2009 में ऊंट काटने को लेकर दो समुदायों में झगड़ा के बाद सुरेश नायक, मंगल महतो और रेवत नामक शख्स को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. मंगलवार (14 दिसंबर) को तीनों जमानत पर रिहा हुए. रात में बरहमोरिया में रूकने के बाद बुधवार को बाइक पर सवार होकर सभी अपने-अपने घर जा रहे थे. तभी गिरिडीह-डुमरी पथ पर कुम्हरलालो के समीप ट्रक ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. जिससे घटना स्थल पर ही सुरेश और मंगल की मौत हो गई.
परिजनों को सौंपा गया शव
हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पीरटांड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद परिजनों में जहां मातम है वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक इस सड़क पर आए दिन हादसा होते रहता है. हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी की मौत हो रही है. ग्रामीणों ने दुर्घटनाओं के पीछे ट्रक ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार को जिम्मेदार ठहराया है.