रांची। पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी अनुराग गुप्ता कुछ दिन पूर्व ही चैंबर में व्यवसायियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने व्यवसायी वर्ग को कारोबार में किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं आने का आश्वासन दिए थे. इसके बावजूद युवा व्यवसायी पुलिस विभाग से परेशान है. मामला रांची जिला के सदर थानेदार कुलदीप कुमार का है. थानेदार कुलदीप कुमार से परेशान होकर कोकटेल बार एवं पार्क स्ट्रीट होटल के संचालक युवा व्यवसायी अनिल कुमार चौरसिया ने जोहार लाइव से बातचीत में रांची छोड़ने की बात कह डाला. उन्होंने कहा कि सदर थाना की पुलिस आजतक कभी परेशान नहीं करती थी. लेकिन, अब सदर थानेदार द्वारा आये दिन जबरन परेशान किया जा रहा है. जांच करने के नाम पर जबरन रात में रेड किया जाता है और अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया जाता है. परेशान युवा व्यवसायी ने परेशान होकर मामले की जानकारी डीजीपी अनुराग गुप्ता से की और सदर थानेदार कुलदीप कुमार को लेकर लिखित शिकायत की है.

बार में आने वाले ग्राहक को जांच के नाम पर करते है परेशान 

पीडित व्यवसायी अनिल कुमार चौरसिया ने कहा कि सदर डीएसपी और सदर थानेदार से परेशान हो चुके है. हर माह पांच से छह बार होटल व बार में रेड के नाम पर ग्राहकों को तंग किया जाता है. इन सब के पीछे मुख्य उद्देशय सिर्फ पैसों की अवैध वसूली है. सदर थानेदार कुलदीप कुमार अपने चालक हेमंत से कॉल कर बुलवाते है कि हर माह का पैसा थाना में भेजवाते रहो और शांति से अपना बार व होटल चलाते रहो.

 

10 बजे बार बंद करने का आदेश देकर करते है परेशान

पीडित ने कहा कि झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग का लिखित आदेश है कि बार को रात 12 बजे बंद करना है. जबिक, सदर थाना का आदेश है कि बार को 10 से 11 के बीच बंद करे. सदर पुलिस की बढ़ती परेशानी से बार में ग्राहकों की संख्या हर दिन कम हो रही है और आर्थिक व मानसिक नुकसान ज्यादा हो रहा है.

Share.
Exit mobile version