मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में 17 दिसंबर को एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने घर में मौजूद पति, पत्नी और बेटे को गोलियों से भून डाला. इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक पुलिस को इस ट्रिपल मर्डर के पीछे की वजहों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मधेपुरा सदर थाना के भर्राही सहायक थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी. मृतकों की पहचान सूर्य नारायण साह, उनकी पत्नी अनिता देवी और उनके पुत्र प्रद्युम्न साह के रूप में की गई है.
भूमि विवाद का शक- पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मधेपुरा सदर थाना के प्रभारी राजकुमार मंडल ने बताया कि घटना का कारण प्रथम दृष्ट्या भूमि विवाद प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर, पाकिस्तान सदमे में, इंटरनेट सेवा ठप